दो बाईक की टक्कर में घायल मिस्त्री की मौत, घर में मचा कोहराम।

विंढमगंज – सोनभद्र -: पप्पू यादव – सोनप्रभात
विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के जाताजुआ निवासी उमेश 44 वर्ष पुत्र रुपनरायन जो एक राजगीर मिस्त्री का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। आज सुबह करीब आठ बजे बगल के गांव बोम कुछ काम से गए थे। वापस अपने घर लौट रहे थे, कि बोम गांव निवासी रामसजग अपनी बाइक से महुआ का फुल लेकर अपने घर जा रहा था, कि दोनो की जातााजुआ मोड़ पर जोरदार टक्कर हो गई।
जिसमें राज मिस्त्री उमेश की हालत गम्भीर देख परिजनों ने दुद्धी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति नाजुक देख परिजनों ने जिला अस्पाल ले गया । जहां इलाज के दौरान दोपहर में उमेश की मौत हो गई।जिससे परिजनों ने कोहराम मचा हुए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी व एक लड़की और दो लड़के को छोड़ गया है। मृतक अपनी एक लड़की का शादी कर चुका है तथा दूसरी लड़की का शादी भी लगा चुका था जिसकी शादी 5 जून को होना सुनिश्चित है । परंतु अब विवाह की सारी रस्म व विवाह में होने वाले खर्च कौन करेगा, इस बात पर घर के लोग हताश है।
वहीं थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर ने कहा कि घटना मेरी जानकारी में है तथा प्रार्थना पत्र मिला है। प्रार्थना पत्र के मद्देनजर पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जाए रहा है।