बभनी -: राष्ट्रपति कार्यक्रम से घर लौट रहा 14 वर्षीय बालक हुआ अचानक अचेत, अस्पताल पहुंचने तक मौत।

- अस्पताल में डॉक्टरों के न रहने से इलाज में देरी के कारण मौत हुआ – परिजनों का आरोप
बभनी – सोनभद्र – उमेश कुमार / सोनप्रभात
बभनी: स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चपकी में राष्ट्रपति कार्यक्रम से लौट रहे 14 वर्षीय अबोध बालक का रहस्यमयी स्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक विकास पुत्र बसंतधारी निवासी डुभा उम्र 14 वर्ष अपने घर से रविवार की सुबह लगभग 10 बजे चपकी में होने वाले राष्ट्रपति के वनवासी समागम में हिस्सा लेने कार्यक्रम स्थल पहुँचा था, लेकिन वापस लौटते समय किसी अज्ञात स्थिति में अचेत हो गया। जिसे घटना स्थल पर मौजूद लोगों द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी बभनी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।
- क्या कहते हैं डॉक्टर – ?
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ.दिशा गुप्ता ने बताया कि बच्चे को हॉस्पिटल में पहुंचने से लगभग 20 मिनट पहले ही मौत हो गयी। जिस कारण मृतक का मौके पर कैश मेमो बनाकर थाने को सूचना दे दिया गया। जिसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटे।
- परिजनों का आरोप –
परिजनों में मृतक के पिता बसंतधारी ने बताया कि जब अचेत हालत में मेरा बेटा किसी तरह अस्पताल पहुंचा था , उस वक्त हॉस्पिटल में कोई डॉक्टर या नर्स तैनात नहीं था। जिसके कारण घंटों इलाज में देरी होने के कारण बच्चे की मौत हो गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि अस्पताल आने से लगभग कुछ समय पहले ही बच्चा मृत हो चुका था।