सोनभद्र- : प्रेमी के साथ प्रेमिका ने मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने किया सफल अनावरण। पढ़ें पूरी खबर…

डाला- सोनभद्र – संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला सोनभद्र ।स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के बीते 11मार्च को हुई हत्या करके चनीहवा नाला के समीम एक व्यक्ति का शव मोटरसाइकिल ला कर फेंक देने के मामले में पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को सुबह हत्या करने वाले प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
- पुलिस ने किया घटना का सफल अनावरण-
प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर गौड़ उम्र 55 वर्ष पुत्र त्रिवेणी गौड़ निवासी हाल पता सिकटहवा टोला बाडी स्थाई निवासी बलियरी म्योरपुर जिसका शव डाला चौकी क्षेत्र के सेक्टर बी काली मंदिर में तेलगुड़वा मार्ग पर नाले के पास मोटरसाइकिल सहित गिरा पड़ा मिला था, पुलिस अधीक्षक ने मामले का जांच करने के लिए एक टीम गठन किया था । जो टीम का गठन होते ही जगह-जगह छानबीन कर रही थी, जांच के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि मृतक के पत्नी से एक युवक का संबंध है। जानकारी के पुख्ता करने के लिए उसी दौरान हत्या का राज खुल गए। प्रेम प्रसंग में दीवार बनने की वजह से पत्नी ने प्रेमी से मिलकर अपने ही पति को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया।
- कैसे हुआ था हत्या का प्लान और कब दिया अंजाम?
घटना के संदर्भ में सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतक स्वर्गीय शंकर गोंड़ की पत्नी अपने प्रेमी सोनू राय उर्फ रविकांत राय पुत्र राम सकल राय निवासी बाड़ी अघोर सेवा सदन के पास मिलकर शंकर की हत्या की।
“एक डंडे से सर पर वार करके मार दिया उसके बाद भी उसे बिजली की केबल तार से पैर पर करंट दे दिया, जिससे हत्या का स्वरूप बदल जाए। डंडे की चोट व करंट से शंकर गोड़ की मौत हो गई। मौत के बाद मोटरसाइकिल से उसे घर से उठाकर ले गए और चनीहवा नाले के पास फेंककर घर चले गए।”
पकड़े गए आरोपी को चोपन पुलिस ने धारा 302/ 201 एसएससी 3 / 2/ के तहत मुकदमा पंजीकृत कर के दोनों को न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को सोनभद्र पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद राशि द्वारा सम्मानित किया गया।