खेल हमारे लिये बहुत ही लाभदायक है, ये तन मन को तो स्वस्थ्य रखता है , यह हमें समय बद्धता, धैर्य, अनुशासन,समूह में कार्य करना और हमारा आत्म विश्वास को बढाता है- राघवेंद्र द्विवेदी

- नव जीवन विहार सेक्टर 2 मिनी स्टेडियम
विन्ध्यनगर – सिंगरौली – सुरेश गुप्त “ग्वालियरी’ – सोनप्रभात
सोलह टीमो से सुसज्जित टीम का आज फायनल तियरा और सरसवाह के बीच खेला जा रहा है, सैकडों दर्शको के बीच खेला जा रहा यह मैच काफी रोमांचक व समर्थको के नारों के बीच पूरा वातावरण खेलमय हो गया। आज के फायनल मैच के मुख्य अतिथि विन्ध्यनगर थाना के जन प्रिय प्रभारी राघवेंद्र द्विवेदी रहे तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजसेवी तथा पूर्व पार्षद श्रीमती विनीता कुशवाहा रही।
आयोजक मंडल के सक्रिय पदाधिकारी व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष व वरिष्ठ समाज सेवी रमेश कुशवाहा नें उपस्थित सभी अतिथि गण का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि राघवेंद्र द्विवेदी ने खिलाडियो का उत्साह वर्धन एवं परिचय प्राप्त करते हुए कहा हार जीत महत्व नहीँ रखता बल्कि आपकी खेल भावना ही आपको मजबूती प्रदान करता है खेलगा इंडिया तभी बढ़ेगा इंडिया यह मात्र नारा नही है आप स्वस्थ्य रहेगें तो देश भी स्वस्थ्य बनेगा। विशिष्ठ अतिथि विनीता कुशवाहा ने सम्बोधित करते हुए कहा विगत अनेक बर्षो से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जनपद के 16 टीमो ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है यह सब वार्ड वासियो के सहयोग से ही सम्भव हो पाया है, मेरा प्रयास रहेगा कि महिलाओ के लिये भी ऐसे आयोजन किये जाये जिससे इनके भी प्रतिभा का विकास हो कार्यक्रम संयोजक व समाज सेवी रमेश कुशवाहा ने सभी आमंत्रित जनों का आभार व्यक्त किया।
आज के विजेता टीम को ट्रॉफी व उपहार का पुरस्कार वितरण करते हुए मुख्य अतिथि थाना प्रभारी द्विवेदी तथा विनीता कुशवाहा ने शुभकामनाएँ प्रदान की।
सैकडो रहवासियो एवं माननीय पूर्व पार्षद उमेश वर्मा , राम कया कुश वाहा, वरिष्ठ पत्र कार रमेश दुबे, सुरेश गुप्त ग्वालियरी , सब इंस्पेक्टर अमित द्विवेदी ( विन्ध्य नगर थाना) राम लला वर्मा, मोती लाल कुशवाहा, राजेश तिवारी, अनूप कुशवाहा,लाल पति साकेत,अखिलेश कुशवाहा,जगत वर्मा आदि गण मान्य लोगों की उपस्थिति रही।
आज की विजेता टीम सरसवाह एवं उप विजेता टीम तियरा को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि।