चुनावी समय में अवांछनीय गतिविधि के मद्देनजर तीन वारंटी गिरफ्तार।

विंढमगंज – सोनभद्र – पप्पू यादव / सोनप्रभात
विंढमगंज सोनभद्र आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन वारंटी- 1.अजय पुत्र सुखराज , 2.महेंद्र पुत्र चतुरी भुईया दोनों निवासी ग्राम डुमरा,3. रामदास पुत्र विभनधारी निवासी ग्राम जोरूखाड थाना विंढमगंज सोनभद्र को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर ने कहा कि झारखंड बॉर्डर पर स्थित थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुनावी माहौल में किसी भी तरह का कोई गड़बड़ी नहीं होने दिया जाएगा। क्षेत्र में झारखंड व छत्तीसगढ़ से आने वाले रास्तों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, साथ ही साथ गांव के चौकीदार व कुछ मुखबीर के माध्यम से यह पता भी लगाया जा रहा है, कि दूसरे राज्य के लोग थाना क्षेत्र में आकर किसी भी तरह की कोई अनहोनी या गड़बड़ी न कर सके।