पृथक जिला का शंखनाद – सोन नदी के दक्षिण में सोनभद्र से पृथक जिला की मांग, जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा मनोज मिश्र एडवोकेट ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को सौंपा पत्र।

- सोन नदी के दक्षिण में पृथक जिला की मांग संबंधी पत्र जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा मनोज मिश्र एडवोकेट ने माननीय मुख्यमंत्री को सौंपा।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेन्द्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत के निर्धारित लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोदय को सोन नदी के दक्षिण में पृथक जिला संबंधी मांग पत्र भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार मिश्र एडवोकेट ने वनांचल जिला मंच दुद्धी सोनभद्र के पत्र के माध्यम से मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि सामाजिक, सांस्कृतिक आदिवासी बाहुल्य, विकास में सबसे बड़ा बाधक सुदूर क्षेत्र से जिला मुख्यालय की दूरी लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर की है, विकास की बाट जोहता जोहता निर्धन गरीब व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं से अछूता रह जाता है।
जिसके कारण कल्याणकारी योजनाएं जमीन पर मूर्त रूप नहीं ले पाती, आदिवासी बहुल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का सूचक सोनभद्र से पृथक जिला जो दुद्धी तहसील और ओबरा के परिक्षेत्र को लेकर बनाए जाने संबंधी जन कल्याणकारी मांग पत्र भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार मिश्र द्वारा सौपे जाने को लेकर प्रबुद्ध जनों ने भूरी भूरी प्रशंसा किया है।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय पत्र का संज्ञान लेकर जनहित में सोन नदी के दक्षिण विभाग को एक अलग जिला की सौगात देने की मांग को अमलीजामा पहनाए, क्योंकि जिला के मांग पर, दुद्धी विधायक भी चुनाव जीते हैं, आम जनो की आस भी जिला बनाए जाने को लेकर प्रबल हुई है, का जनहित में संज्ञान लेकर जिला बनाकर कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान हों।