सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में दर्जनों को लगा कोविड 19- का टीका।

- 45 वर्ष के ऊपर आधार कार्ड लेकर टीकाकरण कराएं।
दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आज दर्जनों लोगों को प्रथम और द्वितीय डोज कोविड-19 टीकाकरण के मद्देनजर किया गया।
जनसंदेश टाइम्स के संवाददाता इब्राहिम खान ने भी टीकाकरण कराया और समाज के लोगों को निर्भीक होकर टीका कराने की अपील करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र कुमार मोदी जी स्वयं ने टीकाकरण कराया है, साथ ही जानी-मानी हस्तियों फ्रंटलाइन वर्कर आदि द्वारा बढ़-चढ़कर टीकाकरण कराया गया है, जिससे वैश्विक महामारी करोना को जड़ से समूल नष्ट करने मैं सहायक भारत में निर्मित टीका का दिल खोल कर स्वागत करते हुए सभी स्वस्थ और निरोग रहे और टीकाकरण कराएं, टीकाकरण चंद्रकांति देवी , ऐनम, व लकी कुमारी द्वारा प्रथम डोज का कराया गया l