शानदार पहल – एसडीएम दुद्धी ने प्राथमिक विद्यालय कुदरी का किया औचक निरीक्षण।

- 👉कायाकल्प, शिक्षण प्रक्रिया, स्वच्छता,अध्यापकों और कर्मचारियों की उपस्थिति सहित बच्चों से किया संवाद।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने आज प्राथमिक विद्यालय कुदरी का निरीक्षण कर विद्यालय के कायाकल्प, बच्चों के शैक्षिक स्तर, साफ सफाई, अध्यापक सहित अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति का किया अवलोकन l बच्चों के शैक्षिक का स्तर को संवाद स्थापित सादगी पूर्वक कर बच्चों के बौद्धिक स्तर को परखा साथ हीं विद्यालय में कायाकल्प आदि 14 बिंदु पर आधारित शैक्षिक गुणवत्ता का परख किया।
बच्चों का अधिगम स्तर बढ़ाने लिए अध्यापकों को निर्देशित किया वहीं विद्यालय की साफ सफाई का भी समुचित ध्यान रखा जाए।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन 10 बच्चों के लिए बन रहा था। विद्यालय में सभी 3 अध्यापक उपस्थित रहे तथा 2 रसोईयां भी उपस्थित मिली ।
इस मौके पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक शशिकांत गौर, सहायक अध्यापक गौरव सिंह भदौरिया ,शिक्षामित्र परमेश्वर तथा रसोईया लक्ष्मीनिया और सावित्री देवी
मौजूद रहे|उधर एकाएक एसडीएम के धमकने से विद्यालय सहित आस पास के विद्यालयों में हड़कंप मच गया| जिस प्रकार उप जिलाधिकारी द्वारा सादगी पूर्वक संवाद स्थापित कर अपनत्व का भाव प्रदर्शित किया उससे बच्चों के भी मनपसंद दिखे l