तहसीलदिवस -अवैध उत्खनन को लेकर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार मिश्र एडवोकेट ने खनन में लिप्त लोगों द्वारा मारपीट की घटना पर कार्रवाई की मांग की।

- 👉तहसील दिवस में कुल 39 शिकायतें प्रार्थना पत्र पड़े 2 का मौके पर हुआ निस्तारण।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| तहसील सभागार में आज आयोजित समाधान दिवस में विभिन्न समस्याओं से युक्त 39 शिकायती प्रार्थना पत्र आया जिसमें दो मामले का मौके पर निस्तारित किया गया ,वहीं छह मामले को निस्तारण के लिए टीम भेजा गया है| तहसील दिवस की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने किया।
उप जिलाधिकारी ने अवशेष जन शिकायती प्रार्थना पत्रों को 1 सप्ताह में निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया| तहसील दिवस में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार मिश्र एडवोकेट नें अवैध उत्खनन में लिप्त खनन कर्ताओ द्वारा वीडियो बनाए जाने को लेकर दो लड़कों की बेरहमी से गैंग बनाकर मारने पीटने संबंधी मामले को लेकर जब लड़कों की मां उर्मिला देवी तहसील दिवस में पहुंची, तो मनोज मिश्र एडवोकेट ने त्वरित कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए, सलाखों के पीछे ऐसे खननकर्ता को डाले जाने की मांग किया, जिस पर आज अस्पताल में भर्ती दोनों लोगों का उप जिलाधिकारी महोदय दुद्धी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा कठोर कार्रवाई का आश्वासन पीड़ित लड़कें की मां को दिया गया l साथ ही अन्य शिकायतें मामलों में संबंधित अधिकारियों से कहा है कि पारदर्शिता के साथ संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र को मौके पर जाकर निस्तारित करें|इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए नहीं तो कार्रवाई सुनिश्चित कर दी जाएगी।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ,तहसीलदार विकास पांडे एसडीओ मनमोहन मिश्रा के अलावा काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों मौजूद रहे|