व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन ने व्यापारिक विरोधी नीतियों का किया विरोध।

डाला- सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला सोनभद्र – डाला बाजार के व्यपार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन ने ओबरा एसडीएम प्रकाश चंद के व्यपारिक विरोधी नीतियों की घोर निंदा की व बताया कि व्यापारियों का शोषण बर्दास्त नही किया जाएगा।
डाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश जैन ने ओबरा एसडीएम प्रकाश चंद्र के ऊपर व्यापारियों के शोषण करने आरोप लागाया । उन्होंने बताया कि एसडीएम महोदय लगातार व्यापारियों को शोषण कर रहे है। गाड़ियों को खड़ा करा कर पहले तो दबाव बना कर वसूली की बात करते है और समझौता हुआ तो ठीक अन्यथा की दसा में गाड़ियों को चालान कर दिया जाता है। मुकेश जैन ने बताया कि इस सम्बंध में एसडीएम महोदय को ज्ञापन भी दिया जा चुका है व जिलाधिकारी महोदय से बात भी की जा चुकी है परंतु मनमानी रुकने का नाम नही ले रहा है। वहीं धर्मवीर तिवारी ने बताया कि जिला प्रभारी मंत्री सतीश द्विवेदी की का आगमन शुक्रवार को सोनभद्र की धरती पर हो रहा है हम सभी मंत्री जी से बात करेंगे । यदि सुनवाई नही हुई तो है कमिश्नर तक बात रक्खा जाएगा। वक्त आने पर मुख्यमंत्री को भी अवगत एसडीएम ओबरा के करतूतों के सम्बंध में कराया जाएगा । व्यपारियों का उत्पीड़न किसी भीं दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा