संदिग्ध परिस्थितियों में कच्चे घर में लगी आग,गृहस्थी जलकर खाक।

विंढमगंज – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
विंढमगंज / सोनभद्र।दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के गोइठा गांव में बीती रात एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई जिससे कच्चे घर का एक हिस्सा जलकर खाक हो गया।उस घर में रखे घरेलू सामानों सहित डेकोरेशन साउंड सहित अन्य वस्तुएं भी जलकर खाक हो गई।घटना सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोइठा गांव निवासी भगत पुत्र नन्द केश्वर प्रतिदिन की भांति खाना खा पीकर सोने चले गए।देर रात लघुशंका के उठे तो अपने घर से धुआं निकलता देख हैरान हो गए और शोर मचाते हुए आसपास के लोगों जगाया ।रात्रि में ही आसपास वाले मिलकर बाल्टी लोटा तथा पाईप से किसी तरह आग पर काबू पाया।जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा हजारों का सामान सहित डेकोरेशन तथा साउंड सामग्री जलकर खाक हो गई।कच्चे घर में रात्रि में आग कैसे लगी यह पता नहीं चल सका।हालांकि पीड़ित ने किसी शरारती तत्व द्वारा कच्चे घर में आग लगाने की आशंका जताई है।पीड़ित ने घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी है।पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।