सफाईकर्मी द्वारा साफ सफाई नही करने के आरोप पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त।

- मामला बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नधिरा में स्थित सहकारी स्कूलों में साफ सफाई का।
बभनी– सोनभद्र– उमेश कुमार⁄ सोनप्रभात
बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नधिरा में स्थित विद्यालयो पर सफाई के नाम पर महज खाना पूर्ति कर सरकार के धन का दुरुपयोग किया जा रहा है ताजा मामला ग्राम पंचायत नधिरा के प्राथमिक विद्यालय खरवारी बस्ती का है जहां तैनात सफाई कर्मी जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से विद्यालय में लगातार अनुपस्थिति रहती हैं जिसके कारण शौचालय समेत आसपास के विद्यालय परिसर में बड़े-बड़े घास फूस की झाड़ियां बड़ी हो गयी हैं।
जिसे लेकर विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को शौचालय में जाने से भी डर लगता है ऐसे में मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीण राजकुमार बताते हैं कि अब तक मेरे संज्ञान में आने तक यहां पर एक महिला सफाई कर्मी की नियुक्ति की गई है लेकिन आज तक महिला सफाईकर्मी विद्यालय में नही आई वही सफाई व्यवस्था के नाम पर महज कोरम पूरा करने के लिए महिला सफाईकर्मी अपने बेटे शंकर को कभीं कभार सफाई हेतु कुछ जगहों पर भेजती है वही विद्यालय में पहुंचने वाले उसके बेटे शंकर के द्वारा भी साफ सफाई के नाम पर भी महज खानापूर्ति कर सरकार के धन में भारी सेंध लगाने का काम किया जा रहा हैं जिसे लेकर स्थानीय निवासी ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए साफ सफाई कराए जाने समेत कार्यवाही की मांग किया गया है। इस दौरान आशीष, राजेश,राजकुमार, उमेश कुमार,आलोक, देवीलाल समेत अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।