नधिरा व बजिया में तैनात दो अध्यापक दो वर्षों से घर बैठकर ले रहे वेतन।

बभनी– सोनभद्र– उमेश कुमार ⁄सोनप्रभात
बभनी। विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बजिया व म्योरपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय नधीरा में कार्यरत शिक्षिका पारुल श्रीवास्तव जो कई वर्षों से घर बैठकर वेतन ले रही हैं। जिसे लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय बजिया में तैनात मुस्तकिम अहमद जो दो वर्षों से घर बैठकर वेतन ले रहे है वही प्राथमिक विद्यालय बैरागो नधीरा में तैनात पारुल श्रीवास्तव जो लगभग डेढ़ वर्षों से मेडिकल छुट्टी के नाम पर घर बैठकर वेतन ले रहें हैं जिस बात की शिकायत ग्रामीणों समेत कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी किए लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाई के नाम पर केवल आश्वासन देकर गुम हो जाते है। वही उच्चधिकारीयो द्वारा भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सका है।
जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी बभनी संजय कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अध्यापक मुस्तकीन अहमद ब्लाक संसाधन केंद्र में चल रहे प्रशिक्षण में आए थे और राष्ट्रपति कार्यक्रम में भी आए थे। लेकिन लोगों की शिकायत के आधार पर नोटिस जारी की जाएगी। जिसमे कमी मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
वही जब म्योरपुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी एसपी सहाय से संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क ही नहीं हो सका।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० गोरखनाथ पटेल ने बताया कि जब शिक्षामित्र की शिकायत की गयी थी तो मैं तत्काल जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर एसपी सहाय को मौके पर भेंज दिया था। वही मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी, इतना कहते हुए उन्होंने जल्दी में फोन काट दिया, ऐसे में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने शिकायत के बाद कार्यवाही को लेकर नजर बनाए हुए है।