अवैध देशी शराब बिक्री के धरपकड़ में करीब 5 कुंतल लहन नष्ट कर 3 को किया गिरफ्तार।

विंढमगंज – सोनभद्र – पप्पू यादव -: सोनप्रभात
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय झारखंड बॉर्डर पर स्थित थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब बनाने व बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के आज जगदीश राम पुत्र कोमल राम निवासी ग्राम जोरूखाड़ को 15 लीटर नाजायज कच्ची शराब, राजकुमार पुत्र रामलाल ग्राम बोम को 10 लीटर नाजायज कच्ची शराब तथा अभियुक्त राजेंद्र पुत्र फौदी निवासी ग्राम बोम को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर करीब 5 क्विंटल लहन नष्ट किया गया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर ने कहा कि किसी भी दशा में बॉर्डर क्षेत्र के गांव में अवैध महुआ का शराब नहीं बनने दिया जाएगा तथा नहीं बेचने दिया जाएगा स्थानीय प्रशासन गांव में आपसी सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का काम करेगी तथा अपराधियों को अपराध करने पर कानूनी प्रक्रिया से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।