भाजपा मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल ने रक्तदान कर मनाया योगी सरकार के चार साल बेमिसाल।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र में आज दुद्धी मण्डल के मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल के द्वारा योगी सरकार के चार वर्ष पुर्ण होने के अवसर पर जरूरतमंद को रक्तदान किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, उपमुख्यमंत्री श्री केशव मौर्या जी, डॉ दिनेश शर्मा जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। विगत 4 वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता के उत्थान और कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
युवाओं को रोजगार देने, नए एयरपोर्ट्स का निर्माण करने और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने सहित ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ बनाने की दिशा में राज्य सरकार के प्रयास प्रशंसनीय हैं।मेरी कामना है कि आपके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रगति के नित नए मापदंड स्थापित करता रहे।
आज इस पावन अवसर पर सोनभद्र ब्लड डोनर ग्रुप के सदस्य कुंदन कुमार के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो यूनिट ब्लड की जरूरत स्टेशन रोड निवासी राजेश कुमार लीवर सम्बंधित कोई बीमारी है जिसके लिये मनीष जायसवाल के द्वारा तुरतं एक यूनिट ब्लड दिया गया और कल पुनः ब्लड डोनर ग्रुप के किसी सदस्य के द्वारा एक यूनिट ब्लड उपलब्ध करा दी जाएगी।