कुत्तों के हमले से मादा चीतल हिरन की हुई मौत।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र के रेणुकूट क्षेत्र के पिपरी में स्थित रिहंद बांध के बराईडाँड़ नाव घाट के समीप घायल अवस्था में मिले एक मादा चीतल की इलाज के दौरान मौत हो गई। पिपरी स्थित पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ मनीष कुमार मौर्या ने बताया कि गुरुवार की दोपहर 12 बजे वन विभाग के डिप्टी रेंजर दीपचंद सोनकर एक घायल मादा चीतल को लेकर आए।
पशु चिकित्सक ने देखा कि मादा चीतल के पीछे के दोनों पैर टूटे हुए थे और जगह-जगह चोट के भी निशान थे जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल थी। इलाज शुरू करने के कुछ ही घण्टे बाद उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में डिप्टी रेंजर दीपचंद सोनकर ने बताया कि पिपलेश्वर महादेव मंदिर के समीप स्थित बराईडाँड़ नाव घाट से किसी ने फोन पर सूचना दी कि बांध के समीप घायल अवस्था में एक मादा चीतल पड़ी हुई है जिसे कुछ कुत्ते काट रहे हैं। सूचना पर वन विभाग की टीम तत्काल वहां पहुंची और घायल अवस्था में पड़ी चीतल को तत्काल पशु चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टर मनीष कुमार मौर्या ने उसका इलाज शुरू किया। इलाज शुरू करने के कुछ ही घंटे बाद उसकी मौत हो गई। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मृतक चीतल का अस्पताल परिसर में ही पोस्टमार्टम किया गया।
चिकित्सक डॉ मनीष कुमार मौर्या ने बताया कि मृत चीतल के शरीर पर कुत्तों के काटने के निशान भी हैं।उन्होंने बताया कि जंगल में किसी परिस्थितियों में उसका पैर टूट गया होगा जिसके कारण वह भाग नहीं सकी और कुत्ते काटने लगे इस दौरान तेज धूप होने की वजह से उसकी मौत हो गई।