प्रभावी कार्यवाही से हड़कंप -: एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार ने अवैध परमिट बालू लदी ट्रीपर को पकड़ा।

👉खननकर्ता सुधर जाएं वर्ना जेल जाने को तैयार रहें।- उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार
दुद्धी – सोनभद्र- जितेंद्र चन्द्रवंशी /सोनप्रभात
दुद्धी , सोनभद्र। उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध बालू मोरंग उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रिपर को आज दिनांक 19 मार्च 2021 को दोपहर 2:10 बजे तहसील दुद्धी रोड पर बिना परमिट के 6चक्का ट्रिपर वाहन संख्या -UP64BT1165 चेचीस नंबर MB 1GWGCDTLRAG6587 को वाहन चालक बलवंत पुत्र रामआधार को बीना रावन्ना के खनिज का परिवहन किया जाना पाया, वाहन बिना नम्बर प्लेट का था। वाहनस्वामी अज्ञात बताया गया।
खनिज वाहन को मय लदी बालू मोरंग के साथ तहसील प्रांगण में थाना कोतवाली दुद्धी की सुपुर्दगी में दें दिया गया, ज्ञात कराना है कि अवैध उत्खनन को लेकर उप जिलाधिकारी दुद्धी ने सख्त लहजे में खनन माफियाओं को चेताया कि अवैध खनन में लिप्त पाया गया तो सीधे जाना होगा अब जेल।
ज्ञात हो कि ” नियमावली 1963 के नियम 3,57,70 तथा खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 421 के प्रावधानों के अधीन दंडनीय अपराध है l” अभी गत दिनों पूर्व ही उपजिलाधिकारी दुद्धी के निर्देश पर राजस्व टीम के द्वारा अवैध उत्खनन के रोकथाम के लिए कई जगह सुरक्षा खाई खुदवाई गई है, और अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को भी पकड़ा गया और सीज की कार्रवाई की गई, परंतु मन बढ़ अवैध खनन करता में सुधार नहीं हो रहा था, उपजिलाधिकारी के प्रभावी कार्रवाई से खनन कर्ताओं में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है, जल्द ही ऐसे अन्य अपराधी भी जेल के अंदर होंगे का कयास लगाया जा रहा है l प्रकृति प्रेमियों ने भी उप जिलाधिकारी के कार्रवाई की सराहना किया है।
सूत्रों की माने, गत दिनों कोतवाली दुद्धी में चार लोगों के खिलाफ कोतवाली दुद्धी में प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना चल रहा है, बावजूद मनबढ लोग सुधर नहीं रहे हैं, अब उप जिलाधिकारी के कड़े तेवर के बाद अवैध उत्खनन कर्ताओं के चेहरे की हवाइयां उड़ गई है।