शहीद दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदाता करेंगे जीवनदान।

- सभी सामाजिक संस्थाओं का संयुक्त रूप से आयोजित होगा रक्तदान शिविर।
विन्ध्यनगर – सिंगरौली -: सुरेश गुप्त”ग्वालियरी”- सोनप्रभात
शहीद दिवस के उपलक्ष्य में जीवन बचाने की मुहिम में शहर की सभी सामाजिक संस्थायें एक साथ एक मंच पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही हैं जिसका उद्देश्य जिले में रक्त की कमी से उबरा जा सके।
इस संदर्भ में प्रयास फाउंडेशन के अध्यक्ष शिवेंद्र पाण्डेय और सचिव अमरदीप भारूका ने बैठक आमंत्रित की जिसमे सभी समाजसेवियों को इस उद्देश्य से रूबरू कराया गया कि शहिद दिवस का पावन उपलक्ष्य और रक्तदान के माध्यम से जीवन बचाने की मुहिम में सबको शामिल होना चाहिए।
23 मार्च को डीडीआरसी बिल्डिंग(ट्रामा सेंटर के बगल) मे रक्तदान शिविर आयोजन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक सुनिश्चित किया गया है।
प्रयास फाउंडेशन की अगुवाई में टीम युवा टास्क फोर्स, साकार फाउंडेशन, व्यापार संघ,ब्राह्मण समाज,रेड क्रॉस सोसाइटी,मिश्रा पॉली क्लीनिक एंड नर्सिंग होम, लायंस क्लब जैसी संस्थाएं सहयोगी भूमिका में होंगी।
बैठक में अमरदीप भारूका,शिवेंद्र पाण्डेय,सतेंद्र पाण्डेय,फरदीन खान,आशीष पाण्डेय और सौरभ दुबे की उपस्थिति रही।