उपजिलाधिकारी दुद्धी द्वारा आठ ओवरलोड वाहनों को सीज की कार्यवाही।

- थाना म्योरपुर में 2, बभनी में 4, दुद्धी में 1, व हाथीनाला थाने में एक वाहन को सुपुर्दगी में कल दिया गया।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने ओवरलोड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना म्योरपुर अंतर्गत दो वाहनों को बभनी थाना अंतर्गत 4 वाहनों को दुद्धी थाना अंतर्गत एक वाहन को साथ ही हाथीनाला थाना अंतर्गत एक ओवरलोड परिवहन कर रहे, कुल 8 वाहन को सीज किया l
जिसमें ओवरलोड वाहन यूपी 63T9197 थाना हाथीनाला की सुपुर्दगी में दिया गया, दुद्धी थाना अंतर्गत यूपी 64BT1165 बीना रवन्ना कें परिवाहन करना पाया गया,म्योरपुर UP64AT7246,UP64AT 4160 ओवरलोड वाहन करता पाया गया, साथ हीं बभनी थाना अंतर्गत UP50BT 5955, UP50CT 3770, UP50CT 0763, UP53ET 9951 को भी ओवरलोड परिवहन करना पाया गया।
इससे पहले भी उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार द्वारा अवैध उत्खनन एवं ओवरलोड परिवहन कर रहे, वाहनों पर कई बार कार्रवाई की थी, परंतु सुधार नहीं होने की स्थिति में मनबढ़ लोगों के खिलाफ सख्ती करना शुरू कर दिया गया है, उप जिलाधिकारी द्वारा सख्त लहजे में कहा गया है कि सुधर जाएं अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार है, उप जिलाधिकारी के तेवर को देखते हुए खनन माफिया और सफेद पोस सिंडिकेट के बीच हलचल तेज हो गई है, आने वाले दिनों में और कार्रवाई ऐसे लोगों के खिलाफ होगी l