विंढमगंज में आगामी त्योहार को लेकर पीस कमेटी का बैठक सम्पन्न।

विंढमगंज – सोनभद्र – पप्पू यादव – सोनप्रभात
विंढमगंज। सोनभद्र थाना परिसर में होली के त्यौहार के मद्देनजर थाना परिसर में पीस कमेटी का बैठक किया गया। बैठक में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सोनकर ने उपस्थित संभ्रांतजनो को बोधित करते हुए कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं उस दिन शराब पीकर हुड़दंग करने वालो को कतई बख्शा नही जाएगा।
साथ ही थाना प्रभारी ने क्षेत्र में जलने वाली होलिक दहन के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली उन्होंने कहा कि त्यौहार के दिन अगर कोई असमाजिक तत्व उत्पात करने की कोशिश करे तो तत्काल पुलिस को सूचना दे।होली के दिन डीजे पर पूर्णत प्रतिबन्ध रहेगा ।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी थाना क्षेत्र के सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण होली मनाया जाए। इस अवसर पर उपस्थित ,दरोगा संतोष कुमार सिंह, ग्राम प्रधान,राम प्रसाद यादव, महेंद्र यादव ,मंजय यादव,अमर सिंह गोड़, जादू नाथ यादव,बोधा राम भारती,भोला यादव,संतोष यादव,उदय पाल, पवन कुमार रजक,रमेश यादव, महपूज आलम,गरीबा पाल, परमेश्वर यादव, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव इत्यादि संभ्रांत लोग मौजूद रहे।