दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक गम्भीर रूप से घायल, ट्रामा सेंटर रेफर।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र रेलवे स्टेशन रोड पर रेणुकूट से झारखंड के धूरकी गांव जा रहे लोगो को बाइक दुर्घटना में गम्भीर चोटें आई।
नागदेव उम्र 60 वर्ष पुत्र अज्ञात निवासी कटहर खुर्द धुरकी, आनंद उम्र 20 वर्ष पुत्र शंकर राम निवासी रेणुकूट, उमेश कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र कल्लू राम निवासी कटहर खुर्द धूरकी जिला गढ़वा झारखंड बाइक पर सवार होकर रेणुकूट से दूर की झारखंड जा रहे थे की ग्राम राजखड़ दुद्धी से डॉक्टर यूपी पांडेय से इलाज कराने आये रेलवे स्टेशन रोड मोड़ के पास परमेश्वर पुत्र गोवर्धन उम्र 54 वर्ष, राजकुमार पुत्र परमेश्वर, सोनी पत्नी अरविंद की बाइक में रेणुकूट से तेज रफ्तार से आ रहे उपरोक्त बाइक चालक ने रजखड से इलाज के लिए जा रहे बेटी की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारी।
सूत्रों की माने तो विद्युत पोल से असंतुलित होकर बाइक टकरा गई ,जिससे गंभीर रूप से चोटिल लोगों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया जहां एक व्यक्ति उपरोक्त को रेफर किया गया है, शेष का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उद्योग में चल रहा है l
मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संजीव कुमार नें बताया 1 मरीज की हालत नाजुक है जिसे रिफर किया गया, शेष 5 की इलाज हेतु मरीज को भर्ती कर लिया गया है ,उपचार जारी है।