मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आलक आयोजन, कोविड जांच किया गया।

डाला- सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि / सोनप्रभात
डाला सोनभद्र। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरमुरा में डॉ सुनील कुमार (चिकित्साधिकारी) के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें 43 मरीजों इलाज एवं जांच कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया।मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 43 मरीजों उपचार किया गया जिसमें पेट रोग 04 चर्म रोग 08, श्वास 05, मधुमेह 02, सम्भावित टी0वी0 01 अन्य मरीजों की जांच करके उन्हें निःशुल्क दवा वितरण किया गया है और लोगों का कोविड-19 जांच किया गया , जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं।
इस मेले में डॉ सुनील कुमार(चिकित्साधिकारी), डॉ0 निशात बानो (आयुष चि0अ), डॉ0 अपूर्व प्रियदर्शी (आयुष चि0अ0), डॉ0 निशात बानो (आयुष चि0अ), सत्येन्द्र सिंह (फार्मासिस्ट), सरोज (स्टाफ नर्स), हेमलता (सी.एच.ओ), प्रितेश (एल.टी), रामनिरंजन (नेत्र सहायक), किरन (एनम), शशिकला (एनम), अशलम अंसारी (एनएमए), रामप्रवेश सोनी, पशुपतिनाथ उपाध्याय एवं आशा और ग्रामीण महिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे।