मुख्य समाचार
गुरमुरा में बिजली बिल भुगतान कैम्प लगा, 22000 रु0 की राशि हुई जमा।

डाला- सोनभद्र -अनिल कुमार अग्रहरि / सोनप्रभात
डाला सोनभद्र। आज रविवार के दिन गुरमुरा में बिजली विभाग के अवर अभियंता अक्षय कुमार यादव के नेतृत्व में कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होने बताया कि 15 बिजली उपभोक्ताओं ने बकाया बिल के एवज में 22000/- रूपये जमा किया। इसके साथ ही सरकार द्वारा कोविड़- 19 के अंतर्गत एक मुस्त समाधान योजना के अन्तर्गत अबतक 15 लोगो ने अपना पंजीकरण कराया है।
जिसके तहत निर्धारित समय के अन्दर पंजीकरण कराने वाले सभी विजली उपभोक्ताओं को सरचार्ज 100 प्रतिशत माफी का पुरा लाभ मिलेगा। शेष बकायादारों का विच्छेदन कराया गया हैं।