क्रशर प्लांट से उड़ने वाले धूल और सांस लेने में तकलीफ पर महिलाओं ने आंदोलन करने की ठानी।

डाला- सोनभद्र- अनिल कुमार अग्रहरि / सोनप्रभात
डाला सोनभद्र।क्षेत्र के क्रसर-प्लांटो से उड़कर बस्तियों में गिरने वाले धूलो से परेशान बारी गांव की महिलाओं ने रविवार को शिव मंदिर स्थित प्रांगण में बैठक कर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने की रणनिती तैयार किया है।
जिसकी शुरूआत महिलाओं द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद शुरू किया जायेगा।बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के बारी गांव में स्थायी रूप से हजारो परिवार वर्षो से निवास करते चले आ रहे हैं।जहां क्षेत्र की क्रेशर -प्लांटो से प्रतिदिन निकलने वाले धूलो से लोगो का जीवन प्रदूषित होकर रोगमय होता जा रहा है।प्रदूषण की रोकथाम का समुचित उपाये न होने से गांव की परेशान महिलाओं ने बैठक कर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने का मन बनाया है।
बैठक करने वाली महिला रेशमीकुमारी, कंचन, प्रभावती,कलावती,लखवत्ती,शारदा,चम्पा,मालती,गीता,संतरा,गायत्री,रेखा,अनीता,प्रियंका,दुर्गावती,सीता,मालती,राजकुमारी,कुन्ती,पानमती,मुन्नी,कलवंती,कौशिल्या,भगवंती,गुलाबी,बैजेन्ती,रेशमी,शांति,सुमित्रा,बासमति,बिन्दो,शान्ता,पार्वती,गुड्डी आदि ने कहा कि धूलो से घर में खाना-पीना व रहना दुश्वार हो गया है।धूलो से बच्चे व परिवार नाना प्रकार की बिमारी से ग्रसित हो रहे हैं।ग्रामिणों द्वारा बार-बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी न तो प्लांटो से धूल उड़ना बंद हुआ और ना ही कोई ठोस उपाये ही किया गया।
क्षेत्र में कई क्रसर प्लांटो द्वारा निर्धारित मानको को दर किनार कर नियमो की अनदेखी किया जा रहा है।जब क्षेत्र में अधिकारियों का दौड़ा होता है तभी अधिकारियों को देखाने के लिए क्रसर प्लांटो पर पानी का छिड़काव शुरू किये जाते है।अधिकारी के जाते ही पानी का छिड़काव भी कई प्लांटो द्वारा बंद कर दिया जाता है।महिलाओं ने कहा कि क्रसर प्लांटो से फैल रहे प्रदूषण के विरूध वे एक-दिन के अन्दर ही जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन देगें और उसके बाद परिवार व बच्चों संग आंदोलन की शुरूआत की जायेगी।जो जिला तक ही नहीं अपितु लखनऊ तक आवश्यकता पड़ने पर किया जायेगा।