जानवर को बचाने मे शिक्षक हुए घायल, शिक्षक संघ ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।

लेख- आशीष गुप्ता ‘अर्ष’ – म्योरपुर – सोनभद्र / सोनप्रभात
म्योरपुर। नवनियुक्त सहायक अध्यापक विवेक कुमार राय का स्कूल से घर आते समय दुर्घटना होने से फीमर (थाई) की हड्डी दो हिस्सों में टूट गई। शिक्षक म्योरपुर ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय हरहोरी पर कार्यरत हैं। विद्यालय से म्योरपुर स्थित अपने कमरे पर आते समय सड़क पर अचानक जानवर आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जिससे शिक्षक के जांघ की हड्डी दो हिस्सों में टूट गई। सूचना मिलते ही शिक्षक के साथी मौके पर पहुँच म्योरपुर समुदायिक केंद्र पर लेकर आये।
जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए डॉक्टर ने रेफर कर दिया है।
उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ सोनभद्र के जिला अध्यक्ष और प्रदेश संगठन मंत्री श्री योगेश पांडेय जी ने कहा कि आप सभी लोग जानते है कि सोनभद्र के रास्ते अंधे मोड़ व उतार चढ़ाव से भरे पड़े हैं। अपने सभी शिक्षक साथियो से अपील है कि सड़क पर वाहन संभलकर और ध्यान से चलाएं और सभी पदाधिकारियों और सभी शिक्षको ने विवेक जी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते है।