मुख्य समाचार
युवती का कुएँ में उतराया हुआ शव मिला।

दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र। ग्राम पंचायत मल्देवा अंतर्गत बिलकिस उम्र18 वर्ष की पुत्री निशार अहमद निवासी वार्ड नंबर 6 ग्राम पंचायत मल्देवा दुद्धी सोनभद्र का आज प्रातः डिग्री कॉलेज दुद्धी के 500 मीटर लगभग कें पास कुएं में उतराया हुआ युवती का शव मिलने से सनसनी मच गई।
सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एसआई संजय कुमार सिंह, दिनेश राय एवं कांस्टेबल पन्नालाल यादव की उपस्थिति में स्थानीय ग्रामीणों कें मदद से युवती का शव निकाला गया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी l