विंढमगंज पुलिस ने अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर को पकड़कर किया कार्रवाई।

- अवैध खनन व परिवहन को रोकने के लिए विंढमगंज पुलिस द्वारा किया जा रहा ताबड़तोड़ कार्रवाई से खनन कर्ताओ में हड़कम्प।
विंढमगंज – सोनभद्र -: पप्पू यादव/ जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
विंढमगंज सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते कई महीनों से कनहर व मलिया नदी की बालू का अवैध खनन व परिवहन की लगातार सूचना पर पुलिस अधिक्षक द्वारा अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बीती रात्रि लगभग 11:30 रात्रि उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा मय हमराह पुलिस बल के साद ग्राम गोइठा, जामपानी तिराहे के पास अवैध खनन करके बालू लोड कर आ रहे एक ट्रैक्टर मय ट्राली तथा चालक धर्मेंद्र कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी गोइठा को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी की सूचना खनन विभाग को दिया गया सूचना पर खनन विभाग के सर्वेक्षक द्वारा थाना आकर ,जांच कर, तहरीर देकर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
वहीं थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर ने कहा कि शासन व जिले के कप्तान के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का कडाई के साथ पालन किया जाएगा तथा इलाके में किसी भी सूरत में अवैध खनन व परिवहन नहीं होने दिया जाएगा। जहां अवैध बालू की खनन करने वाले पूरी रात मुखबिर की सूचना पर बालू की तस्करी करते हैं, उसे रोकने के लिए स्थानीय पुलिस व थाने के दरोगा पूरी रात गस्त करके बालू का खनन व परिवहन रोकने का काम करेंगे स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से बालू खनन व परिवहन करने वालों में हड़कंप की स्थिति मची हुई है, तथा ग्रामीणों में भी इस बात की चर्चा है कि इसी तरह स्थानीय पुलिस अगर खनन को रोकने में कामयाब रहती है तो उक्त नदियों के किनारे बसे गांव के ग्रामीण पूरी रात अमन चैन के साथ सो सकेंगे साथ ही साथ नदियों की सूरत भी बची रहेगी व जलस्तर भी बचा रहेगा।