आंतरिक सुंदरता महिलाएं निखारे और राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें – डॉ विभा प्रेम।

- 👉 महिलाओं में जन्म से असुरक्षा की भावना पैदाकर मानसिक गुलामी का भाव पैदा किया जाता है ।
- 👉 शिक्षा आत्म के विकास का उद्गम स्रोत – एसडीएम दुुद्धी रमेश कुमार।
दुद्धी – सोनभद्र /जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी में मिशन नारी शक्ति पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम नरेश पासवान ने कहा कि सरकार द्वारा चलाया जा रहा नारी मिशन शक्ति कार्यक्रम से महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश में बदलाव आया है,और घर की बहू बेटियां सुरक्षित हुई हैं,।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने कहा कि ” शिक्षा आत्म के विकास का उद्गम स्रोत है ” उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा डायल 112 1090 1098 और महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से महिलाओं संबंधी होने वाले अपराध में अपनी बात खुल कर रखने का अवसर मिला है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, का महत्वपूर्ण योगदान है, अधिगम से चरित्र का निर्माण, स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने में कल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं के सशक्तिकरण करना आदि का जिक्र किया, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं की घरेलू हिंसा,दहेज हत्या, अधिकारों का शोषण, आदि का प्रस्तुतीकरण का भी जिक्र कर उनका उत्साह वर्धन उपजिलाधिकारी द्वारा किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि हमारे वेद पुराणों का जिक्र करते हुए कहा कि ” जहां नारी की पूजा होती है वहां देवताओं का वास होता है ” सरकार गठन के बाद एनटी रोमियो स्क्वायड का गठन कर नारी के प्रति शोहदों द्वारा छेड़छाड़ पर तत्काल रुप से कार्य योजना तैयार कर शोहदों पर अंकुश लगाया गया।
उत्तर प्रदेश नारी मिशन शक्ति की प्रतिमूर्ति स्वरूप डॉक्टर विभा प्रेम बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए कहा कि जन्म से महिलाओं के अंदर असुरक्षा की भावना पैदा की जाती है, और नारी को महज दया करुणा की प्रतिमूर्ति बनाकर अधिकारों का हनन किया जाता है, शिक्षा का उत्तरोत्तर विकास कर और अपने अधिकारों की जानकारी के माध्यम से डर और गुलामी की दास्तां से खुद को मानसिक रूप से आजाद करना होगा, हर कार्य में दक्षता लाना होगा, दुद्धी एवं घोरावल विधानसभा क्षेत्र में लैंगिक असमानता,भ्रूण हत्या, दहेज उत्पीड़न, सेक्सुअल हरासमेंट, आदि अपराध क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर होनें की रोकथाम के लिए क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक होना पड़ेगा, आंतरिक सुंदरता महिलाएं निखारे और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें, अध्यापिका डॉ दिव्या ने नारी को स्वावलंबी बनाना, आत्म सम्मान दिलाना, सृष्टि के सृजन का ब्रह्मा जी एवं नारी दोनों का शानदार रूप से सादगी पूर्वक नारी सशक्तिकरण पर विचार रखा, दिलीप कुमार पांडे जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि इससे पूर्व की सरकारों में नारी सशक्तिकरण की दिशा में इस स्तर तक कार्य नहीं किया गया आज प्रधानमंत्री शहरी आवास,राशन कार्ड, उज्जवला गैस, और महिला के अधिकारों के संरक्षण में अभूतपूर्व योगदान मुख्यमंत्री योगी सरकार द्वारा दिया गया है, हर क्षेत्र में सरकार की असीमित कार्य का बखान किया, प्रधानाध्यापिका वर्षा रानी जयसवाल ने महिलाओं के आधुनिक युग में चुनौतियों को अवसर के रूप में बदलने पर प्रकाश डाला गया।
इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा दहेज हत्या, एसिड अटैक, भ्रूण हत्या एवं आत्म सुरक्षा आदि विषय पर प्रेरक रुचिकर अभिनय के माध्यम से कार्यक्रम में समा बांधा, छात्राओं,समाजसेवी, महिला आरक्षी, को नारी सशक्तिकरण का प्रशस्ति पत्र देकर उनकी योग्यता एवं कार्य को सराहा गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ कार्यक्रम का किया गया, तत्पश्चात छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, अतिथि स्वागत, किया गया और बाल विकास पुष्टाहार मैं कार्यरत लोगों द्वारा लगाए स्टाल का निरीक्षण अतिथियों द्वारा किया गया और कुपोषित बच्चों के शारीरिक विकार को दूर करने का सरकार द्वारा पहल का चर्चा किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य राधेश्याम गुरुजी द्वारा किया गया।
इस मौके पर महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी मंडल एवं जिला के पदाधिकारी कलावती देवी चमेली बहन , पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रावती देवी, रेनू एडवोकेट, राजस्व कर्मी अनीता गुप्ता, सहित विद्यालय की अध्यापिका मीनाक्षी देवी व बड़े बाबू संतोष सिंह, जितेंद्र तिवारी शहीत विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहे, मंच का शानदार संचालन विद्यालय की अध्यापिका डॉ रीता राय द्वारा किया गया l