जंगल में लगी आग से पोल्ट्री फार्म में रखे 25 सौ मुर्गे जलकर खाक लगभग 7 लाख से ऊपर का नुकसान।

- क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो व एसडीएम रमेश कुमार ने पोल्ट्री फॉर्म व जले स्थल का किया निरीक्षण।
- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रजखड़ गांव लौवा पहाड़ी के समीप घटी घटना।
- होली त्यौहार के मद्देनजर माल किया था तैयार कई लाख का नुकसान।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रजखड़ गाँव लौवा पहाड़ी के समीप एक दिन पूर्व जंगल में लगी आग आज दोपहर एक परिवार के ऊपर आफत बन कर टूट पड़ी |जंगल की ओर से आग आगे बढ़ते बढ़ते बस्ती में पहुँच गयी और एक ग्रामीण के कच्ची मकान में चलाए जा रहे पोल्ट्री फार्म के ठाठ व बरेड में पकड़ ली जिससे फार्म में होली त्यौहार के मद्देनजर तैयार किये गए 25 सौ फार्म के मुर्गे जलकर स्वाहा हो गए जिससे फार्म स्वामी को तकरीबन 7 लाख की चपत लग गयी|
फार्म स्वामी ने बताया कि मुर्गे परिपक्व हो चुके थे जो सवा दो किलों से ढाई किलों के हो चुके थे|
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोल्ट्री फार्म के स्वामी राजेश कुशवाहा पुत्र कुलदीप कुशवाहा अपने घर के पीछे कच्चे मकान में पोल्ट्री फार्म चलाते है ,जो पिछले एक वर्ष से इस कारोबार को जीविकापार्जन के लिए फैलाया था |
राजेश कुशवाहा ने बताया कि आज दोपहर वे सोयें हुए थे कि कुछ जलने की महक पर उनकी नींद खुली तो पोल्ट्री फार्म से आग की लपटें उठ रही थी और जब तक कुछ सोचते आग की लपटें विकराल रूप ले लिया था और उस आग में फार्म में रखे 25 सौ मुर्गे जलकर खाक हो गए|
ग्रामीणों की सहायता से किसी तरह से टैंकर के माध्यम से बाल्टी व डिब्बा से पानी की बौछार मारकर आग पर काबू पा लिया गया है | राजेश कुशवाहा ने बताया कि फार्म में मुर्गा डालने का यह उनका चौथा चरण था ,अगलगी से उनका 25 सौ मुर्गा जलकर स्वाहा हो गया | उन्होंने बताया कि घटना की सूचना एसडीएम दुद्धी व कोतवाली को दी जा चुकी है| उन्होंने तहसील प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है|