gtag('config', 'UA-178504858-1'); विश्व जल दिवस पर आदर्श नगर पंचायत दुद्धी के नलों की टोटीया रही सुखी। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

विश्व जल दिवस पर आदर्श नगर पंचायत दुद्धी के नलों की टोटीया रही सुखी।

👉नगर पंचायत दुद्धी से दुर्गंध, संक्रमितयुक्त गन्दा पानी का खुलेआम हो रहा सप्लाई, प्रशासनिक अमला कागजों तक सिमटा।

दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी -: सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र आदर्श नगर पंचायत का कागजों में तमगा हासिल नगर पंचायत बेलगाम इन दिनों हो गया है विगत कई माह से संक्रमित और दुर्गंध युक्त गंदे पानी की सप्लाई आदर्श नगर पंचायत के नागरिकों को खुलेआम परोसी जा रही, गत कुछ दिनों से तो पानी दो चार बाल्टी मिल जाए तो मानो नगर पंचायत का बहुत बड़ा उपकार हो गया हो, आज विश्व जल दिवस पर तो हद हो गई सुबह से एक बूंद पानी की जनता तरस रही और जनप्रतिनिधि मंचों की रंगत बढ़ाने में मशगूल है और हो भी क्यों ना क्योंकि यहां ना कोई सामाजिक संगठनों को इसका कोई शुद्ध है और ना ही राजनीतिक पार्टियों को, भला हो भी क्यों? जनता जो शोषण के लिए पैदा हुई है, कहने को कई प्रशासनिक अधिकारी हैं परंतु सब ढाल का तीन पात,पीस कमेटी मैं भी जनता इस बात को उठाती है परंतु इस कान से सुना और दूसरे कान से निकाल दिया की कहावत चरितार्थ होती है।

जिलाधिकारी महोदय संज्ञान ले और जल प्रदूषित टंकी का औचक निरीक्षण करें और गैर जिम्मेदार नगर पंचायत के लोगों को बताने का कष्ट करें, की जनता की टैक्स से वेतन दिया जाता है और जनता के द्वारा ही चुना गया जनप्रतिनिधि होता है, तो जनता के साथ इस प्रकार का दूरा भाव क्यों? जल सप्लाई में फिल्टर प्लांट शो पीस बना पड़ा है और संक्रमित युक्त पानी पीने को जनता विवश है।

स्वतंत्र पत्रकार समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने जिला अधिकारी, उप जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि संक्रमित युक्त प्रदूषित पानी का संज्ञान लेकर निरंकुश गैर जिम्मेदार नगर पंचायत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई करें।

  • विश्व जल दिवस विशेष कविता – 

जल ही जीवन धरा पर,
है जीवों का प्राण।
कहै कवि अवधबिहारी,
बिन जल नहीं कल्याण।।
आओ हम सभी मिलकर,
करें यही सुविचार।
जल संकट से मुक्ति मिले,
सुखमय हो संसार।।
– कवि अवधबिहारी “अवध”
ग्राम- चक चपकी, डाकघर- चपकी,
जिला- सोनभद्र (उत्तर-प्रदेश) पिन-231223त
मो.नं. 6386355257

विश्व जल दिवस पर
सादर समर्पित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close