डाला वन रेंज के जंगलों से पेड़ों की कटाई बदस्तूर जारी।

डाला- सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला सोनभद्र। – ओबरा वन प्रभाग के डाला वन रेंज में गुरमुरा वन चौकी क्षेत्र अंतर्गत मालोघाट टोलप्लाज़ा से गौराही मार्ग पर अहिराडेरा टोला पार करते ही कई नए व पुराने पेड़ काटे जा चुके है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वनों की सुधार स्थिति अब वन कर्मी की देख रेख में नही है। गुरमुरा वन चौकी अंतर्गत मालोघाट टोलप्लाज़ा से गौराही सम्पर्क मार्ग पर अहिराडेरा टोला पार करते ही वनों की कटान जारी है।
नए व पुराने लगभग तीन दर्जन से ज्यादा पेड़ काटे जा चुके है। सम्पर्क मार्ग से महज 20 से 30 मीटर अंदर पेड़ काटने वालों ने तो जैसे अड्डा बना लिया हो । पेड़ों के कटान से यह प्रतीत होता है कि सम्बन्धीत वन कर्मी को केवल अपने बिट के भ्रमण से मतलब है । क्षेत्र में क्या हो रहा है इससे कोई मतलब नही । लेकिन विभाग मौन क्यों है। गुरमुरा वन रेंज में आये दिन वनों की कटान होती रहेगी है। हर जगह नए पुराने खुतत्थे देखने को मिल रहे है। आखिर वनों की ऐसी स्थिति पाकिट गर्म करने के वजह से हो रही है।
वनों की अवैध कटाई ने पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाया है। देखा जाय तो इसी वन चौकी क्षेत्र में वषों से हो रही लगातार अवैध कटाई ने मानवीय जीवन को प्रभावित किया है, वहीं असंतुलित मौसम चक्र को भी जन्म दिया है। वनों की अंधाधुंध कटाई होने के कारण वन क्षेत्र घटता जा रहा है, जो पर्यावरण की दृष्टि से अत्यंत चिंताजनक है। विकास कार्यों, आवासीय जरूरतों, उद्योगों तथा खनिज दोहन के लिए भी, पेड़ों-वनों की कटाई वर्षों से होती आई है। कानून और नियमों के बावजूद वनों की कटाई धुआंधार जारी है।