दुद्धी में मिस और मिसेज सोनभद्र का ग्लैमर के बीच शानदार आगाज, रैंप पर सौंदर्य कला नृत्य व गायन का शानदार अभिनय।

दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र इंटरनेशनल होटल में आयोजित मिस एंड मिसेज सोनभद्र प्रतियोगिता का शानदार आयोजन रितु सोनी मिसेज वाराणसी व आदित्य पांडेय द्वारा आयोजित किया गया, कार्यक्रम में रैंप पर जमकर अपने हुनर और कला का प्रदर्शन लड़कियों एवं महिलाओं के द्वारा किया गया।
सीनियर मिसेज में संगीता वर्मा एवं मिस में साक्षी पटेल ने मिस एवं मिसेज सोनभद्र का अवार्ड जीता, टाइटलर विनर में अनिता गौतम, वेस्ट फिजिक्स प्रियंका गुप्ता, बेस्ट स्माइल इंद्रावती, बेस्ट आइस आकांक्षा शर्मा, फोटोजेनिक फेस अंजना सिंह, वेस्ट वाक ज्योति, टॉप मॉडल सुनीता नंदनी,जज की भूमिका में मिसेज इंडिया 2019 रूबी राय एवं मिसेज वाराणसी रितु सोनी रही।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तारा देवी जायसवाल, व माधुरी देवी जायसवाल रही, साथ में महुआ चैनल के प्रख्यात गायक दीपक कुमार मौजूद रहे और शानदार पुराने गीत गाकर उन्होंने मंत्रमुग्ध किया।
आयोजक ऋतु सोनी ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत यह कार्यक्रम आयोजित कराया गया, और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, कार्यक्रम के आयोजन करता ने सभी अतिथि सहित फैशन डिजाइनर विशाखा जयसवाल, मेकअप आर्टिस्ट दिलकुश और कोरियोग्राफर का आभार जताया, प्रतिभाग करने वाले लोगों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।