नगर पंचायत दुद्धी-: संपूर्ण समाधान दिवस प्रकरण पहुंचा नारी सशक्तिकरण मिशन द्वार।

- एसडीएम ने इ ओ को कार्यक्रम में ही तलब किया।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवँशी / सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील दिवस दिनांक 16 फरवरी 2021 प्रकरण संख्या ——– 00260 शिकायतकर्ता ज्ञानेश्वर प्रसाद पुत्र योगेश्वर प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 8 दुद्धी सोनभद्र द्वारा राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज का बाउंड्री वाल एवं इंटरलॉकिंग कराए जाने हेतु शिकायती प्रार्थना पत्र संपूर्ण समाधान दिवस में दिया गया था।

जिसके संदर्भ में ओबरा अधिकारी महोदय दुद्धी द्वारा बोर्ड की बैठक में भास्कर इंटरलॉकिंग एवं बाउंड्री वाल कराए जाने की औपचारिकता पूर्ण करने का निर्देश दिया था। बावजूद समुचित कार्रवाई नगर पंचायत द्वारा नहीं किए जाने के को लेकर ज्ञान प्रसाद आज मिशन नारी शक्ति के कार्यक्रम मैं मंच पर पहुंचे और अपनी व्यथा और जिलाधिकारी महोदय को सुनाई।

एसडी एम रमेश कुमार ने जन भावनाओं का सम्मान करते हुए तत्काल मौके पर ही नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को बुलाकर त्वरित सूचित कार्रवाई का निर्देश दिया, संपूर्ण समाधान दिवस प्रार्थना पत्र का निस्तारण में जन भावना की उपेक्षा नगर पंचायत द्वारा खुलेआम की गई, जल्द कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में शिकायतकर्ता ने उच्चाधिकारियों को भी प्रकरण से अवगत कराने की बात कही है।