मुख्य समाचारक्राइम
नाबालिग लड़की से छेड़ख़ानी मुकदमा दर्ज, आरोपी युवक गिरफ्तार।

सोनभद्र – सोनप्रभात- वेदव्यास सिंह मौर्य –
रायपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में अपने खेत की फसल सरसों की कटाई करके घर लौट रही एक लड़की को गांव का ही एक युवक रास्ते में छेड़ने लगा तो लड़की ने शोर मचाना शूरू कर दी तो युवक भाग गया।
घर पहुँच कर लड़की ने घटना की जानकारी परिजनों को दी तो परिजन लड़की को लेकर रायपुर थाना पर पहुंच कर घटना की लिखित तहरीर पीड़ित लड़की ने दिया तो विश्वज्योति राय प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच कर आरोपित युवक आलमगीर पुत्र जमालुद्दीन निवासी थाना रायपुर को गिरफ्तार कर धारा 354घ 504.506 आई पी सी में चालान कर दिया गया। इसकी पुष्टि विश्वज्योति राय प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर ने की ।