मुख्य समाचार
कुदरी-: ट्रक के नीचे आयी बाइक, सुरक्षित बचा बाइक सवार, ट्रक बीच रोड में खड़ा कर चालक फरार।

लिलासी – सोनभद्र – आशीष गुप्ता / दिनेश चौधरी – सोनप्रभात
म्योरपुर थाना अंतर्गत कुदरी गांव में पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिरझन राम पनिका के घर के पास एक ट्रक के नीचे बाइक आ गयी, और भीषड़ हादसा प्रतीत हुआ हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
राहत की बात रही कि बाइक सवार के सिर में चोट आई है। बाइक सवार सुरक्षित है, प्राथमिक उपचार स्थानीय चिकित्सक द्वारा किया गया।
बाइकसवार युवक सुपाचुआ गांव का बताया गया, बाइक सवार का नाम वीरेंद्र पिता का नाम सत्यनारायण घायल युवक के द्वारा ही बताया गया। सड़क पूरी तरह जाम होने से स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को सूचना देकर बुलवाया गया।