रायपुर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।

सोनभद्र- सोनप्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य –
रायपुर थाना परिसर में मंगलवार को होली और शबे बरात पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक एच एस पाण्डेय एस डी एम सदर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
बैठक में श्री पाण्डेय ने लोगों से होली और शबे बरात पर्व को सकुशल सम्पन्न होने में अगर कोई समस्या आ रहीं हो तो आप लोग बेहिचक बताए।
इस दौरान कुछ लोगों ने बिजवार व सिकरवार गांव में होली पुर्व में होली पर हुए विवाद का मुद्दा उठाया और बताया कि इधर दो तीन वर्ष से विवाद नहीं हो रहा है तो एस डी एम सदर ने विश्वज्योति राय प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर को क्षेत्र के बिजवार व सिकरवार सहित हर गांव में बिशेष शतर्कता बर्तने का निर्देश दिये।
बैठक के दौरान श्री पाण्डेय ने लोगों से अपील किया की आप लोग त्योहार आपसी सौहार्द व भाई चारे के साथ मनाएं लेकिन भीड़भाड़ से दूरी बनाए रखे और मास्क का प्रयोग करें जो जनहित व स्वहित के लिए बहूत जरूरी है ।बैठक में शशिभूषण यादव एस एस आई थाना रायपुर क्षेत्र के रामलाल जायसवाल मुन्ना सिंह युधिष्ठिर सिंह मुरारी सिंह सुनिल शुक्ला बीरेन्द्र दूबे लोग उपस्थित रहे।