एसडीएम की नेक पहल -: जंगल में लगी आग से 2200 मृत कुकुट स्वामी को मिला 5000 का आपदा राशि.

दुद्धी– सोनभद्र– जितेन्द्र चन्द्रवंशी– सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत गत दिनों जंगल में लगी आग से राजेश कुमार पुत्र कुलदीप निवासी ग्राम रजखड़ द्वारा 2200 पाले गए कुक्कुट अर्थात मुर्गी के चूजे जलकर नष्ट हो गए थे, इस मौके पर उप जिलाधिकारी दुद्धी आपदा कें बाद मौके पर उक्त स्थल पर गए थे, और सरकार के शासन के निर्देश के क्रम में निर्धारित 100 चूजे 50 रूपये प्रति कुकुट तक की अनुग्रह राशि प्रदान कराए जाने का प्रावधान है कें तहत कुकुट क्षतिपूर्ति दिलाए जाने के प्रावधान के क्रम में उक्त पीड़ित व्यक्ति को ₹5000 की राशि खाते में हस्तांतरित कर दी गई।
अन्य आपदा छतिपूर्ति सुविधा हेतु माननीय लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो से भी सहयोग प्रदान कराए जाने की अपेक्षा की गई है, जिससे पीड़ित व्यक्ति फिर से निर्बाध रूप से अपना कार्य कर सकें, जनधन की हानि को लेकर और किसानों के खेतों में फसल लहलहाता तैयार है फसल और जनधन की हानि होने से बचाव के लिए अब दुद्धी में ही अग्निशमन दस्ते की तैनाती कराए जाने का निर्देश दिया गया है, जिससे जनधन की हानि होने से बचाया जा सके, किसानों द्वारा उप जिलाधिकारी रमेश कुमार के पहल का स्वागत किया गया है l
एसडीएम दुद्धी ने बताया कि अग्रिम सहायता हेतु जिलाधिकारी महोदय को भी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है । हरसंभव मदद की जाएगी। महुआ बीनने के लिए आग लगाई जा रही है । मीडिया के माध्यम से यह संदेश जाए कि आग लगाने वाले लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी और अभियोग पंजीकृत कराया जाएगा।