प्राथमिक शिक्षक संघ व अटेवा ने शिक्षकों,अनुचरों/शिक्षामित्रों,अनुदेशकों के वेतन/ मानदेय हेतु ज्ञापन दिया।

सोनभद्र – सोनप्रभात-: वेदव्यास सिंह मौर्य
नगवां ब्लाक के उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह व अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने होली पर्व के अवसर पर बुधवार के दिन शिक्षकों,अनुचरों अनुदेशकों,शिक्षामित्रों को वेतन मानदेय देने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि होली एक प्रमुख त्यौहार है। इसे सभी लोग बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं, इसलिए इस अवसर पर शिक्षकों कर्मचारियों का वेतन मानदेय दिया जाना अति आवश्यक है।अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने कहा कि इससे पूर्व में भी शिक्षकों कर्मचारियों को प्रमुख त्यौहारों पर वेतन मानदेय दिया जाता रहा है। लेकिन इस बार वेतन मानदेय न दिए जाने से शिक्षकों कर्मचारियों में घोर निराशा है। त्यौहार को अच्छे ढंग से मनाने के लिए वेतन मानदेय दिया जाना अत्यंत आवश्यक है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षकों कर्मचारियों को होली से पहले वेतन मानदेय देने के लिए पूर्ण प्रयास किया जायेगा।
इस मौके पर उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अखिलेश गुँजन, शिक्षक संघ के ब्लाँक अध्यक्ष महेन्द्र जायसवाल, श्रवण द्विवेदी, डॉ0 ददन सिंह, के.के. सिंह,राकेश कुमार, अरविन्द, संतोष चौरसिया,आलोक श्रीवास्तव, देवेश शुक्ला, संजीव सहित काफी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।