उप जिलाअधिकारी द्वारा कोविड-19 टीकाकरण का हाल जाना गया।

दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
- 👉खुले में कैंटिंग द्वारा सामान बेचे जाने पर दुकान बंद करा कर फार्मासिस्ट को चाभी सौंपी।
दुद्धी सोनभद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज उप जिला अधिकारी रमेश कुमार का औचक निरीक्षण कोविड-19 टीकाकरण का करने पहुंचे और अस्पताल में भर्ती मरीजों व तीरमदारों का भी हाल जाना, खुले में कैटिंग द्वारा सामान बेचे जाने पर दुकान का ताला बंदी कराकर फार्मासिस्ट को सौंपी चाभी, उप जिलाधिकारी के दौरे को लेकर अस्पताल में कर्मचारी इधर-उधर भागते नजर आए।
अधिकारी के दौरे से जन सुविधाओं की पड़ताल हो जाती है, और आम आदमी को इसका लाभ मिलता है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में कई प्रकार की समस्याएं आए दिन देखने को मिलती है। शौचालयों की साफ सफाई, मरीजों का रखरखाव, और कर्मचारियों का लगन पूर्वक कार्य ना करने वालों की इससे पड़ताल भी हो जाती है।
बढ़ते करोना संक्रमण को लेकर उप जिलाधिकारी द्वारा पहले से सजगता बरता जाना आम जनों के लिए सुकून और राहत भरा कदम माना जा रहा है l