gtag('config', 'UA-178504858-1'); कोन सोनभद्र - रिटायर्ड लिपिक राजकुमार दुबे मौत मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मजिस्ट्रेटी जांच शुरू। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

कोन सोनभद्र – रिटायर्ड लिपिक राजकुमार दुबे मौत मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मजिस्ट्रेटी जांच शुरू।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य –

सोनभद्र जनपद कोन थाना क्षेत्र के मिश्री गांव में रिटायर्ड लिपिक राजकुमार दुबे के मौत के मामले में पांच पट्टीदारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं लापरवाही बरतने पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह एवं सुनिल कुमार दिक्षित को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

बतादें कि सोमवार सायं काल जमीनी विवाद की सूचना पर पहुंची कोन थाने की पुलिस ने रिटायर्ड लिपिक राजकुमार दूवे को विपक्षी देवकी नारायण दूवे के घर ले गयी । अपनी बात मनवाने के चक्कर में राजकुमार दुबे को डराने-धमकाने के साथ पिटाई भी की गई।जब राजकुमार दुबे वेहोश हो गए तो कोन थाने की पुलिस भाग गयी। तत्काल गाड़ी करके परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोन लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।उसी गाड़ी से परिजन लाश को लेकर कोन थाने पहुंचे।कोन पुलिस मामले की नजाकत को भांपते हुए थाने के बाहरी गेट को बंद कर दिया।

मृत्यु की सूचना पर क्षेत्र के अधिकांश गांवों के लोग कोन थाने पहुंचे गेट खुलवाने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने गेट नहीं खोला। आक्रोशित ग्रामीणों ने ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे चाची कला चौकी प्रभारी अरशद जानी पीएसी बल के साथ मामले को बिना समझे लाठीचार्ज कर दिए। जिसमें मृतक के बड़े पुत्र उपेन्द्र नाथ दुबे का हांथ फैक्चर हो गया साथ ही एक औरत का भी हाथ फैक्चर हो गया है। मामला यहीं नहीं खत्म हुआ समाचार संकलन कर रहे पत्रकारों को भी नहीं बख्शा गया, वो लोग भी पानी में कूद कर मेड़ के पीछे छीपकर अपनी जान बचाने को मजबूर हुए।देर रात तक लुका छिपी का खेल चलता रहा।

रात्रि लगभग तीन बजे पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में लग गए। काफी समझाने बुझाने के बाद पुलिस के खिलाफ तहरीर न देकर अपने पट्टीदारों के खिलाफ तहरीर मृतक राजकुमार दुबे के छोटे पुत्र चन्द्र प्रकाश दुबे की तहरीर पर ” देवकी नारायण दुबे व हृदय नारायण दुवे पुत्र अयोध्या दुबे संजय दुबे पुत्र कृष्णा दुबे व उनकी पत्नी निर्मला दुबे व पुत्री छोटी दुबे” के खिलाफ धारा १४७,३०२,५०४,५०६ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। लाठीचार्ज करने के सम्बन्ध में चौकी प्रभारी अरशद जानी किसके इशारे पर किए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच अपर जिलाधिकारी आशुतोष दुबे को दिया है।१९ अगस्त तक जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को देना सुनिश्चित किया गया है।

मृतक के बड़े पुत्र उपेन्द्र नाथ दूवे का हांथ फैक्चर है जिनकी इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है वहीं एक महिला जिसका हांथ फैक्चर हुआ है कि इलाज कोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। अन्य घायल लोग अपने अपने सुविधा अनुसार विभिन्न अस्पतालों में करा रहे हैं।

संबंधित पिछली खबर यहां – 

रिटायर्ड लिपिक के मौत के मामले में प्रभारी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक लाइन हाजिर।

रिटायर्ड लिपिक के मौत के मामले में प्रभारी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक लाइन हाजिर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close