स्वच्छ भारत मिशन बना मजाक मुंसिफ कोर्ट का शौचालय गंदगी से पटा।

- 👉सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने कड़े शब्दों में ई ओ को संज्ञान कराया कर्तव्य।
दुद्धी – सोनभद्र -: जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर में स्थित शौचालय गंदगी के कारण आम अधिवक्ताओं और वादकारियो के सिर दर्द का कारण बना हुआ है, महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है सिविल बार एसोसिएशन का कार्यालय फिर भी नही लिया जा रहा संज्ञान, महीनों से साफ सफाई उक्त शौचालय की नहीं की गई है।
मल मूत्र से पटा शौचालय आदर्श नगर पंचायत दुद्धी की पोल खोल रहा है, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने दूरभाष द्वारा अधिशासी अधिकारी दुद्धी भारत सिंह को उनके कर्तव्यों का बोध कराते हुए कहां की यह घोर लापरवाही है, ना कोई सफाई कर्मचारी आता है और ना ही गंदगी की साफ-सफाई का कोई पड़ताल अधिकारी करता है।
ज्ञात कराना है कि समाचार में भी साफ सफाई शौचालय की किए जाने के संदर्भ में कई बार आवाज उठाई गई है, परंतु गैर जिम्मेदार निरंकुश नगर पंचायत को अपने कर्तव्यों का शायद बोध नहीं, कहने को तो आदर्श नगर पंचायत दुद्धी कहा जाता है और सरकार के द्वारा स्वच्छता मिशन चलाई जाती है, परंतु शौचालय कि दूरव्यवस्थाएं आदर्श नगर पंचायत की पोल खोल रहा है।
कुछ तथाकथित लोग महिमा मण्डन शायद करते हैं और 👉” मुझसे नफरत का जाम ढाला न जाएगा “ यही कहते हैं, गंदे पानी का सप्लाई का मामला हो, या शौचालयों की साफ-सफाई सभी बेपटरी है, और कुछ लोग कसीदे पढ़ने में निजी स्वार्थ में मशगूल है l
जब सोन प्रभात न्यूज़ को सिविल बार अध्यक्ष ने संज्ञान कराया तो लगा पेट का पूरा भोजन बाहर निकल आएगा, सिविल बार अध्यक्ष नाक मुंह बंद किए हुए थे l परंतु हमसे -” नफरत का जाम ढाला ना जाएगा “ घर साफ सफाई व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो प्राथमिकी दर्ज कराए जाने एवं माननीय मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत किए जाने की बात अध्यक्ष द्वारा मीडिया को दिए बयान में कहा गया है l