डाला चौकी में पीस कमेटी की बैठक हुआ संपन्न।

डाला – सोनभद्र-: संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात
डाला/सोनभद्र स्थानीय पुलिस चौकी परिसर मे आज बुधवार की सांय को डाला चौकी इंचार्ज एस के सोनकर की अध्यक्षता मे सम्भ्रान्त लोगों की मौजूदगी मे आगामी त्योहार होली व शब ए बारात को शान्ति पूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल मे मनाने के लिए पीस कमेटी की बैठक की गई।
इस दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं बुद्धजीवीयो को सम्बोधित करते हुए श्री सोनकर ने होली व शब ए बारात के त्योहार को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने की लोगों से अपील की और कहा कि होली व शब ए बारात का त्योहार भाईचारे के लिए होता है ना कि नफरत पैदा करने के लिए।उन्होंने आगे कहा कि होली के दिन शराब की सभी दुकाने बंद रहेंगी और होलिका दहन कार्यक्रम को भी शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की बात कही।
वही रंगों के त्योहार होली मे माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।होली को देखते हुए श्री सोनकर ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से फोन पर बात कर कहा कि डाला नगर की नाली व साफ सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिए इस दौरान हनुमान सिंह,भैरव बाबा, रामबली मिश्रा मुकेश जैन आमिल बेग धारेशुक्ला, मनोज तिवारी,निरज दुवे, अनिकेत निषाद सुरेश श्री निवास दुवे राजेश्वर श्रीवास्तव डा. राकेश सिंह वं सभी पत्रकार मौजूद रहे।