यूपी पंचायत चुनाव :– सुप्रीम कोर्ट में 26 मार्च को हाेगी सुनवाई, इसी दिन जारी होनी है फाइनल आरक्षण लिस्ट।

सोनभद्र – सोनप्रभात
आशीष कुमार गुप्ता / उमेश कुमार
उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों मे होने वाले पंचायत चुनाव के लिए जारी होने वाले आरक्षण लिस्ट के मामले में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है, जहां आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होना तय किया गया है। आपको बता दें कि शुक्रवार को ही फाइनल आरक्षण सूची जारी करने की पूरी कवायद शुरू कर दिया गया है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली इस बड़ी सुनवाई को लेकर पूर्व में चुनाव की तैयारी कर रहे प्रत्याशीयो में खलबली मच गयी है, ऐसे में इन दिनों सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।
- हाईकोर्ट के आदेश पर बन रही है नई आरक्षण सूची :
हाईकोर्ट के फैसले को अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। सीताराम बिसवां के दिलीप कुमार ने वकील अमित कुमार सिंह भदौरिया के जरिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया है। वही आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कुछ दिन पहले ही पुरानी आरक्षण सूची पर रोक लगाते हुए 2015 के आधार पर चुनाव कराने को लेकर फैसला सुनाया था,साथ ही हाईकोर्ट ने अपने आदेश में साफ कर दिया था कि साल 2015 को आधार मानते हुए सीटों पर आरक्षण लागू किया जाए। इसके पूर्व राज्य सरकार ने कहा कि वह साल 2015 को आधार मानकर आरक्षण व्यवस्था लागू करने के लिए तैयार है और अब उसी को आधार मानकर अंतरिम आरक्षण सूची भी जारी कर दिया गया था। लेकिन अब आरक्षण लिस्ट पर मिल रही लगातार आपत्तियों को लेकर मामले पर आपत्ति प्राप्त गांव के आरक्षण सूची पर विचार करने के साथ ही निस्तारण का काम चल रहा है। ऐसे में यह तो बिकुल साफ है कि आने वाले 26 मार्च को ही फाइनल आरक्षण लिस्ट जारी हो सकती है वही उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गयी याचिकाओं को लेकर आने वाले फैसला पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।