चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट मे पुलिस ने तीन को भेजा जेल।

- मामला बभनी थाना क्षेत्र के बचरा गांव का।
उमेश कुमार , सोनप्रभात –बभनी , सोनभद्र –
बभनी । थाना क्षेत्र के बचरा गांव में रविवार को चुनावी रंजिश को लेकर एक अधेड़ पर तीन युवकों ने लाठी-डंडे से पीटकर जानलेवा हमला कर गांव के ही एक बरामदे मे छोड़ भाग गए थे, जिसे तड़पता देख गांव के लोगों ने परिजनों को सूचना दिया। जिसके बाद परिजनों के द्वारा बुधवार को उपचार के लिए घायल व्यक्ति को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले जाया गया जहां हालत की गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
घायल राम सरिस पुत्र चीनीराम 51वर्ष का पुत्र संजय की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों (अमित कुमार, सुमित कुमार, अंकित कुमार पुत्र स्व. ईश्वरी प्रसाद गौतम) निवासी बचरा को सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।