gtag('config', 'UA-178504858-1'); सम्पादकीय : स्वास्थ्य कर्मियों पर कायराना हमले की चहुँ ओर निंदा। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारसम्पादकीय

सम्पादकीय : स्वास्थ्य कर्मियों पर कायराना हमले की चहुँ ओर निंदा।

-सुरेश गुप्त ,विन्ध्यनगर।

(सम्पादक मंडल सदस्य- सोनप्रभात)

एक ओर जहां कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से जंग में शासन, प्रशासन, समाजसेवी संघटन, महिलाएं , बच्चे एक जुट होकर युद्ध लड़ रहे हैं। नन्हे बच्चे अपने गुल्लक तोड़कर एक आदर्श स्थापित कर रहे हैं। महिलाओं द्वारा वंचितों को सहायता साम्रगी बांटी जा रही है ,व्यापारियों तथा समाज सेवी जनों ने अपने धन का पिटारा खोल दिया है। शासन द्वारा मुफ़्त गैस सिलेंडर ,जन धन खाते में 500 रु तथा मजदूरो के लिए गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत विभिन्न सहयोग दिया जा रहा है। इस संक्रमण से युद्ध के लिए हमारे पुलिस कर्मी, स्वाथ्य कर्मी व चिकित्सक , सफाई कर्मी मैदान पर उतर कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे है। चौबीसों घण्टे कार्य रत इन योद्धाओं को देश सलाम कर रहा है वहीं कुछ तुच्छ मानसिकता के लोग उन पर कायराना हमला कर रहे है।इंदौर, रांची, तथा अन्य जगहों पर देश ने इतना बीभत्व व अमानवीय चेहरा पहली बार देखा है ।जब जान बचाने वालों की ही जान मारने की कोशिश की जा रही है, कुछ अमानवीय तत्वों द्वारा अस्पतालों मे नंगा नाच किया जा रहा है एवं नर्सो व स्वाथ्य कर्मियों को परेशान किया जा रहा है।
रेनुकूट निवासी, दवा व्यवसायी विक्रेता प्रमोद शाह ने बताया मुझे इस घटना से बहुत दुख पहुँचा है, यह वाक्या मेरे जीवन का पहला है कि कुछ लोगों द्वारा इस घिनौने कार्य को अंजाम दिया गया हमें जिसको सलाम करना चाहिए था उस के ऊपर पत्थर बरसाए गए यह घोर निंदनीय है।


सोनभद्र जनपद के सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक व कवि डॉ0 लखन राम ”जंगली’ जी का कहना है, कि कुछ तालिबानी मानसिकता द्वारा किया गया यह कृत्य अक्षम्य व दण्डनीय है। ऐसे लोगों को जितनी भी सजा दी जाये वह कम है , शासन व राज्य प्रशासन को ऐसे लोगों पर देश द्रोह एवं कातिलाना हमले की धारा में त्वरित कार्यवाही कर दंडित करना चाहिए। इस घटना ने सम्पूर्ण देश में एक अलग प्रकार की ज्वाला को जन्म दिया है,जिससे सम्पूर्ण हिन्दुस्तान आक्रोशित है।

“देश के विभिन्न क्षेत्रों में निजामुद्दीन से फैले लोगों की भारत सरकार/राज्य सरकार के जिम्मेदार प्रशासन के अधिकारियों द्वारा तलाश जारी है।

  • चंद पंक्तियां मेरी कलम से –

” कोरोना ले घूमते,
छुपे हुये ये लोग।
गली शहर हर नगर में,
जहर बाँटते लोग।
एटम बम रख घूमते,
आतम घाती लोग।
अल्लाह की न मानते
निजामुद्दीन वाले लोग।
या ख़ुदा रहमत करो
निकलें बाहर लोग।”

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close