हाईवा ने मारी कार को पीछे से टक्कर कार पलटी बाइक सवार घायल।

डाला- सोनभद्र
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात
डाला सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा से 100 मीटर आगे आज बृहस्पतिवार को वाराणसी से सिंगरौली जा रहे एक कार में चार व्यक्ति जो कि अचानक पीछे से हाईवा के जोरदार मारी टक्कर से कार दूसरे पटरी पर जा पलटा जिसमें कार सवार रामराज सिंह (38) राम प्रवेश (36) रोशन (20) वर्ष विजय (35) वर्ष सभी लोग बाल बाल बच गए जिसमें हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।
मौके पर 108 नंबर मौजूद रही जिसमें दुद्धी से लोहरा रावटसगंज परिवार सहित जा रहे थे। लक्ष्मण सिंह अपने बाइक से दूसरी पटरी से रावटसगंज की तरफ जा रहे थे कि अचानक कार उनके सामने आ गई और वह गिर पड़े उनके हाथ में गंभीर चोट आई है जिन्हें 108 नंबर एंबुलेंस में सीएससी चोपन भेज दिया गया।
कुछ ही दूर आगे स्थानीय लोगों की मदद से हाईवा को रोक लिया गया है मौके पर ही पुलिस नहीं पहुंची है चोपन थाने को सूचना दे दी गई है।