मुख्य समाचारराजनैतिक खबरें
यूपी पंचायत चुनाव की तिथि घोषित, चार चरणों में होंगे चुनाव, 29 अप्रैल को सोनभद्र में होंगे चुनाव, 02 मई मतगणना।

सोनभद्र – सोनप्रभात/ वेदव्यास सिंह मौर्य – आशीष गुप्ता
यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है, चार चरणों में चुनाव होंगे।अंतिम चरण 29 अप्रैल को सोनभद्र में मतदान होगा।
- आचार संहिता लागू
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज सिंह ने आज प्रेसवार्ता कर पंचायत चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है।इसी के साथ आचार संहिता भी लागू हो गई है।प्रथम चरण 15 अप्रैल, द्वितीय चरण 19 अप्रैल, तृतीय चरण 26 अप्रैल, चौथा व अंतिम चरण 29 अप्रैल है।
- 02 मई को वोटों की गिनती होगी-
2 मई को मतगणना होगी।आरक्षण की अंतिम सूची जारी होते ही प्रत्याशी लोग अपने अपने जुगाड़ मे लग गए थे , साथ ही तिथियों के घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो जाने से प्रचार प्रसार में तेजी आ गई है, लेकिन अभी भी लोगों की निगाहें सुप्रीम कोर्ट के सुनवाई पर टिकी हुई हैं।