दुद्धी बार एसोसिएशन ने मनाया होली उत्सव कार्यक्रम।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र बार सभागार में होली उत्सव का कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्रीमान रंजीत कुमार जायसवाल अपर सिविल जज जूनियर डिविजन / मजिस्ट्रेट एवं दुद्धी दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता की अध्यक्षता में वैश्विक महामारी करोना के मद्देनजर अबीर गुलाल लगाकर सौहार्दपुर माहौल में दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय एडवोकेट नें फाग उत्सव व भक्ति गीत ताली की थाप पर गाकर समां बांधा।
वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र रवानी व प्रेमचंद गुप्ता एडवोकेट, ने नगर पंचायत पर हास्य व्यंग गीत के माध्यम से अपनी ओर आकर्षित किया, सादगी, सौम्य, मनभावन माहौल में त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर ठंडाई और जलपान का भी लोगों ने लुफ्त उठाया, माननीय जज साहब के उपस्थिति से अधिवक्ताओं के खुशी का मानो ठिकाना नहीं रहा, हृदय की गहराइयों से जज साहब को भी अबीर गुलाल लगाकर आगामी होली त्यौहार की शुभकामनाएं दी गई।
इस मौके पर रामपाल जौहरी, प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट,पीयूष कुमार, अशोक कुमार,महेंद्र कुमार कनौजिया, मनोज आजाद, आशीष जायसवाल, धर्मवीर रवानी एडवोकेट, आदि तमाम अधिवक्ता मौके पर मौजूद थे।