gtag('config', 'UA-178504858-1'); कनहर विस्थापित में शेष बचे परिवारों को तत्काल मिले पुनर्वास पैकेज‚सीएम योगी को आइपीएफ ने लिखा पत्र। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

कनहर विस्थापित में शेष बचे परिवारों को तत्काल मिले पुनर्वास पैकेज‚सीएम योगी को आइपीएफ ने लिखा पत्र।

दुद्धी –  सोनभद्र⁄ जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात 

दुद्धी सोनभद्र। ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र प्रेषित कर प्रशासन द्वारा तय 4143 विस्थापित परिवारों की सूची में से पुनर्वास पैकेज से वंचित 623 शेष बचे परिवारों समेत तकनीकी वजह से अन्य छूटे हुए परिवारों का नाम सूची में दर्ज कर तत्काल पुनर्वास पैकेज देने की मांग की है। प्रेषित पत्र में कहा गया कि 4143 परिवारों की सूची के अलावा तमाम परिवार अभी भी तकनीकी वजहों से प्रशासन की सूची में शामिल नहीं हैं। इसमें प्रमुख रूप से ऐसे परिवार हैं जिनके घर के चारों तरफ पानी रहेगा पर वह डूब नहीं रहे हैं और 1976 के बाद डूब क्षेत्र में बसे हैं। उनके संज्ञान में यह भी लाया गया कि आगामी मानसून में यह पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाएगा, ऐसे में तत्काल विस्थापितों की वाजिब मांगों को हल करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध प्रेषित पत्र में किया गया है।

प्रेस को जारी बयान में आइपीएफ के जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका एवं तहसील संयोजक शिव प्रसाद गोंड ने कहा कि जो लोग दशकों से इस डूब क्षेत्र में बसे हैं उन्हें मुआवजे से वंचित करना इन विस्थापित परिवारों के साथ घोर अन्याय होगा। विस्थापन से उनकी आजीविका छिन जाएगी, ऐसे में इनके समक्ष आजीविका का गंभीर संकट पैदा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में इस क्षेत्र में बसे सभी परिवारों को पुनर्वास पैकेज दिया जाना चाहिए, इसका आधार 1976 में बनी मूल सूची के बजाय मौजूदा समय में जो भी परिवार डैम निर्माण से प्रभावित हैं उन्हें शासन द्वारा तय पुनर्वास पैकेज मिलना चाहिए। इसके अलावा प्रशासन को चाहिए कि विस्थापितों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close