हादसा-: दुद्धी सब्जी मंडी से डाला जा रही मैजिक हथवानी जंगल में पलटी, एक की हालत गंभीर, कई घायल।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत आज प्रातः काल सब्जी मंडी धनौरा दुद्धी सोनभद्र से सब्जी लेकर ग्राम रजखड़ निवासी डाला सब्जी बेचने जीविकोपार्जन के लिए जा रहे थे कि बैठे सब्जी विक्रेताओं की माने तो नशे में धुत मैजिक चालक ने गाड़ी पर संतुलन खो बैठा,और हथवानी जंगल के पास तेज रफ्तार से जा रही मैजिक पलट गई। जिसमें हीरामणि शर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र सोहर शर्मा निवासी ग्राम रजखड़ गंभीर रूप से घायल हो गए जिससे कान से ब्लड का रिसाव हो रहा था।
स्थिति गंभीर देख मौके पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर संजीव कुमार ने जिला चिकित्सालय के लिए मरीज को भेजा, साथ में पत्नी दुर्गावती उम्र 45 वर्ष, जितेंद्र उम्र 22 वर्ष पुत्र रामयाद, श्रवण उम्र 43 वर्ष पुत्र राम चरित्र, चंदन मौर्य उम्र 31 वर्ष पुत्र शंभू नाथ , अक्षय कुमार पुत्र राम ललित सहित कुल 7 लोग गाड़ी पर बैठे थे, गाड़ी पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
मैजिक गाड़ी संख्या UP64AT-4920 पर बैठे लोगों के उपचार के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया, लोगों की माने तो मौके पर 102 नंबर पुलिस पहुंच गई थी, कई घायलों का उपचार उपरांत घर भेज दिया गया और कुछ का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में चल रहा है, होली त्यौहार के मद्देनजर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के कारण जनधन की हानि होती है, जिसका संज्ञान लिया जाना आवश्यक हैl